दिवाली के मौके पर केपटाउन में पटाखे फोड़ने के लिए एक स्थान बनाया जाएगा। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पिछले सप्ताह नगरपालिका के अधिकारियों ने फैसले का समर्थन किया था कि दिवाली पर आतिशबाजी के लिए एक निर्देशित स्थान नो हों। हालांकि, ये फैसला परिवर्तन हिंदू समुदाय और दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (SAHMS) के सदस्यों द्वारा कानूनी सहारा लेने की धमकी देने का बाद बदला गया।
स्टेडियम में आतीशबाजी कर सकेंगे लोग
केपटाउन रक्षा और सुरक्षा के लिए मेयर कमेटी के सदस्य जे पी स्मिथ ने अब घोषणा करते हुए कहा कि एक स्टेडियम में ऐसा क्षेत्र स्थापित किया जाएगा जहां लोगों जाकर एक साथ आतिशबाजी कर सकें। जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि दिवाली और गाइ फॉक्स डे के लिए कोई फायरवर्क साइट नहीं होगी। गाइ फॉक्स डे दिवाली के कुछ दिनों बाद आता है। पहले आपको बता दें कि विदेश में साजिशकर्ताओं की विफलता और न्याय की जीत के तौर पर ये दिवस मनाया जाता है। साथ ही ये फैसला नए साल के लिए भी लागू किया गया था। कहा गया था कि नए साल के मौके पर भी एक साथ किसी स्थान पर अताशबाजी नहीं की जाएगी।
इस वजह से वापस लिया गया फैसला
SAHMS के अध्यक्ष अश्विन त्रिपाठीजी ने कहा कि केपटाउन देश का सबसे पुराना शहर और यहीं संसद भी मौजूद है। हम कानूनी तौर पर पटाखे जलाने के लिए कोई जगह नहीं होने के फैसले को चुनौती देने के लिए तैयार थे,। हमने फैसला कर लिया था कि हम इस घोषणा के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगे। क्योंकि इससे समानता और धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन होता। जानकारी के लिए बता दें कि पटाखे जलाने को लेकर पूरे दक्षिण अफ्रीका में काफी सख्त नियम हैं । इतना ही नहीं सड़कों और पार्क जैसे इलाकों में सार्वजनिक प्रदर्शनियों करने से पहले अनुमति लेने की भी जरूरत होती है।